यदि आप अपना Aadhar Registration करा चुके हे किन्तु आपको आधार क्रमांक अभी तक प्राप्त नहीं हुआ हे, आधार नामांकन की वर्तमान स्थिति जानने के लिए आपके पास आधार नामांकन की रसीद होनी चाहिए | यदि आप आधार नामांकन की रसीद खो चुके हे / रसीद फट गयी हे / या रसीद में कुछ नहीं दिख रहा हे | ऐसी स्थिति में आम आदमी परेशान हो जाता हे किन्तु आपको नवीन नामांकन नहीं कराना चाहिए क्योकि पुनः नामांकन से आपका नामांकन निरस्त हो जायेगा | ऐसी स्थिति में आपको निम्न लिंक की मदद से Aadhar registration number को search करना चाहिए
Aadhar registration number को search करने के लिए यहाँ क्लिक करे
उक्त लिंक पर क्लिक करने पर निम्न अनुसार विंडो खुलती हे
उक्तानुसार विंडो खुलने पर निम्नानुसार फॉर्म फरेंगे
- जिसमे Enter Name वाले कॉलम में आप अपना नाम (जिस नाम से आधार नामांकन कराया हे ),
- Enter Mobile Numbr/Enter Email Address वाले कॉलम में आप अपना मोबाइल नंबर अथवा ईमेल जो आधार नामांकन कराते समय दिया गया हे की प्रविष्टी करेंगे
- Enter Captcha वाले कॉलम में सामने अंकित captcha डालेंगे
- इसके बाद नीचे दिए गए send OTP बटन पर क्लिक करेंगे
- इससे आपके पंजीकृत मोबाइल पर OTP आयेगा जिसकी प्रविष्टि करके सबमिट बटन पर क्लिक करना हे
- इसके बाद आपके मोबाइल पर आपका आधार पंजीयन संख्या / आधार संख्या का मेसेज मिल जायेगा
प्रकार यदि आप अपना आधार खो चुके हे और आपको आधार नंबर भी याद नहीं हे ऐसी स्थिति में भी आप उक्त लिंक की सहायता से Aadhar number को search कर सकते हे