मोबाइल लेने के लिए क्या करे

राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश वासियों के लिए फ्री में मोबाइल देने की घोषणा की गयी है | निर्देशानुसार प्रदेश के चिरंजीवी योजना के लाभार्थियों को इस फ्री मोबाइल योजना का लाभ मिलेगा | विविध समाचारों से यह जानकारी मिली है की फ्री मोबाइल वितरण का कार्य अक्टूबर 2022 में प्रारंभ हो जायेगा | इस योजना में राज्य के चिरंजीवी योजना में पंजीकृत लोगो को प्राथमिकता से इसका लाभ दिया जायेगा | यदि अप भी इस योजना के अंतर्गत आते है तो अपना फ्री मोबाइल लेना सुनिश्चित करने के लिए निम्न कार्य आज ही करे जिससे मोबाइल वितरण के समय आपको अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़े |

  • सबसे पहले आप चिरंजीवी योजना में पंजीकृत है या नहीं इसकी जानकारी करना सुनिश्चित करे | इसके लिए आप चिरंजीवी योजना के इस लिंक पर क्लिक करे | जिसमें आप अपना जन आधार नंबर डालकर खोजे बटन पर क्लिक करें | 
  • इससे आपकी पात्रता की जाँच हो जाएगी | इसमें Eligibility Status/पात्रता स्थिति में Yes आना चाहिए |
  • जन आधार अपडेट – चिरंजीवी योजना में पंजीकृत की जाँच करने के बाद आपको अपना जन आधार चेक करना चाहिए | इसके लिए आपको कही भी जाने की जरुरत नहीं है | आप आपकी sso id and password की मदद से लॉग इन करके जन आधार की सभी प्रविष्टियो की जाँच करनी है | इसमें मोबाइल नंबर आपका चालू मोबाइल होना चाहिए | यदि आपका मोबाइल बदल गया है तो आप मोबाइल को अपडेट करा ले | जिससे वितरण के समय उस मोबाइल पर OTP आ सके | मोबाइल अपडेट करने पर यह सत्यापन के लिए नहीं जाता है |
  • आधार अपडेट – जन आधार की तरह आपका आधार भी चालू मोबाइल नंबर से जुदा होना चाहिये | यदि आपका मोबाइल आपके आधार में दर्ज नहीं है तो तुरंत आधार केंद्र से मोबाइल दर्ज करा लेवे |

उक्त कार्य करने से आपको मोबाइल वितरण के समय अनावश्यक परेशानी नहीं होगी |

Leave a Comment