latest blog

1 thought on “latest blog”

  1. विषय:- सिटीजन एसएसओ आईडी ईमित्र पर पहले से बने हुए परिवार राशन कार्ड में करेक्शन या संशोधन वाला आँप्शन विकल्प तथा सदस्य जोड़ना या हटाने वाला विकल्प अविलंब सिटीजन एसएसओ आईडी पर तत्काल चालु किये जाने बाबत। सिटीजन एसएसओ आईडी पर परिवार राशन कार्ड राजस्थान सरकार की ईमित्र पर वर्तमान में जारी सभी प्रकार की सर्विस यथा नया परिवार राशन कार्ड का आवेदन करना राशन कार्ड में करेक्शन या संशोधन करना राशन कार्ड में सदस्य जोड़ना या हटाना या फिर सदस्य को ट्राँसफर करना राशन कार्ड में मोबाईल नबंर या ईमेल आईडी जोड़ना या अपडेट करना परिवार राशन कार्ड की प्रोफाईल अपडेट करना या संशोधित करना अर्थात् करेक्शन या संशोधन करना एंव राशन कार्ड डाउनलोड करना आदि।
    सबसे पहले श्रीमानजी मैं राजस्थान राज्य के तमाम नागरिकों की तरफ से खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार की तमाम तकनीकी टीम को तहेदिल से हार्दिक अभिनंदन करता हूँ क्योंकि आपने फिलहाल सिटीजन ईमित्र पर नया राशन कार्ड बनाने की सर्विस पहली बार शुरु की है वो काबिले तारीफ है। आप और आपकी तमाम टेक्निकल तकनीकी टीम को राज्य के तमाम सिटीजन नागरिकों की तरफ से कोटि कोटि बधाई एंव तहेदिल से बहुत बहुत हार्दिक अभिनंदन व आभार। आपने आम आदमी के सुझाव की पहल को सर्वोपरि समझ करके ऊसको धरातल पर अविलंब लागु किया है वो सराहनीय है।
    अब मेरा आपसे एक और इसी से संबधित विषयवस्तु से संबधित निवेदन या गुजारिश है कि आप इस प्रक्रिया की सुविधा को थोड़ा और सुगम सरल एंव आसान बनाते हुए राशन कार्ड में संशोधन वाला विकल्प भी तत्काल जोड़े जाने का श्रम करें। धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!