इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (IRGY) में पंजीयन (JOB CARD APPLY)कैसे करे :

माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अनुसरण में राज्य के शहरी क्षेत्रों की नगरीय निकायों की सीमा में निवास करने वाले परिवारों, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर असहाय एवं बेरोजगार परिवारों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने हेतु मनरेगा की तर्ज पर राज्य में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू की जा रही है। इस योजना का उददेश्य शहरी क्षेत्र में निवास कर रहे परिवार को एक वर्ष में 100 दिवस का गारंटीशुदा रोजगार उपलब्ध करवाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

  • इस योजना में आवेदन करने के लिये परिवार शहरी क्षेत्र का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की आयु १८ वर्ष से 60 वर्ष होनी चाहिए
  • परिवार का जन-आधार कार्ड बना होना आवश्यक है, कार्ड नहीं होने की दशा में आप जन-आधार पोर्टल https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenDashboard पर इस लिंक से स्वयं अथवा नजदीकी ई-मित्र पर पंजीयन करा सकते है।
  • ईमित्रा पर जॉब कार्ड के लिए आवेदन पूर्णत: निशुल्क हे|

लाभार्थी जॉब कार्ड के लिए पंजीयन कैसे करे

यदि आवेदनकर्ता ईमित्रा पर जाना नहीं चाहता हे तो वह स्वयं भी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण आवेदन कर सकता हे (https://irgyurban.rajasthan.gov.in/Home/JobCard)

उक्त लिंक पर क्लिक करने पर निम्नानुसार न्यू पेज खुलेगा

Image 3

जन आधार नंबर दर्ज कर login पर क्लिक करने पर निम्न नया पेज खुलेगा

Image 4

उक्त पेज में मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज कर ओटीपी सत्यापित करे पर क्लिक करे इसके बाद निम्न बॉक्स ओपन होगा

Image 5

इस बॉक्स में जॉबकार्ड के लिए आवेदन करे पर क्लिक करे

इसके बाद निम्न प्रकार पेज खुलेगा

Image 6
Image 7
  • उक्त पेज में जन आधार में उपलब्ध जानकारी की जाँच कर ले
  • एवं अपने निवास की जानकारी भर दे
  • जॉबकार्ड हेतु परिवार का विवरण वाले भाग में चयन करे वाले कॉलम से जोब कार्ड हेतु पात्र सदस्यों का चयन करे
  • घोषणा वाले भाग में चेक बॉक्स पर click करे
  • आवेदन करे पर click करे
  • पुनः आवेदन को कन्फर्म करे
  • इसके बाद आप जॉब कार्ड डाउनलोड कर लेवे

 

योजना से सम्बंधित अधिक जानकरी के लिए विभागीय वेबसाइट (https://irgyurban.rajasthan.gov.in/) का विजिट करे

Leave a Comment

error: Content is protected !!