राशनकार्ड (Ration Card) में आ रही समस्याओ का समाधान

यदि आपको ईमित्रा पर राशनकार्ड से सम्बंधित कोई समस्या आ रही है तो उसका समाधान हम आपको यहाँ बता रहे है 

  • यदि आपके परिवार में 5 सदस्य है और आपको उनमे से केवल 03 सदस्यों का राशन मिल रहा है वाकी के  02 सदस्यों के राशन लेने के लिए आपको उनके आधार की सीडिंग सम्बंधित उपखंड अधिकारी कार्यालय में या जिला रसद अधिकारी कार्यालय से करानी चाहिए | राशन की सीडिंग होने के बाद आपको परिवार के सभी सदस्यों का राशन मिलना प्रारम्भ हो जायेगा |
  • आपके द्वारा किसी ईमित्रा पर नाम जोड़ने / नाम हटाने/ नाम में संशोधन करने  या अन्य कोई संशोधन के लिए आवेदन किया है | ईमित्रा से आवेदन करने के बाद सम्बंधित कार्यालय द्वारा उस आवेदन पर कार्यवाही कर दी गयी है किन्तु अब वह ईमित्रा जिससे आवेदन किया हे अब बंद हो गया है / अन्यत्र दूर चला गया है / कार्य नहीं कर रहा है तो ऐसी स्थिति में आपको नजदीकी ब्लॉक सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग कार्यालय में अथवा जिला रसद अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर उस आवेदन को अन्य ईमित्रा पर खोलने के लिए प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करानी चाहिए | इससे आपके द्वारा किया किया आवेदन किसी भी ईमित्रा पर खुल जायेगा और आप राशनकार्ड में अन्य कोई कार्य करा सकेंगे |
  • किसी भी अन्य प्रकार की तकनिकी समस्या के लिए भी आप नजदीकी ब्लॉक सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग कार्यालय में अथवा जिला रसद अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क करना चाहिए |

Leave a Comment

error: