RPSC One Time Registration and Updation , How?

राजस्थान लोक सेवा योग द्वारा आवेदन कर्ता की स्वयं की sso id से One Time Registration अनिवार्य कर दिया गया है | भविष्य में  राजस्थान  लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित  होने वाली समस्त परीक्षाओ के आवेदन इसी के माध्यम से भरे जायेंगे | यह प्रक्रिया आयोग की महत्वपूर्ण पहल है | जिससे आवेदन करते समय त्रुटी होने की संभावना कम हो जाती है  और आवेदन में समय भी बहुत कम लगता है 

One Time Regitration (OTR) करने के लिए आपे पास सर्व प्रथम आपकी sso id होनी चाहिए | यदि आपके पास sso id पूर्व में बनी नहीं है तो आप इस लिंक के माध्यम से अपनी sso id बना सकते है | इसके बाद आप sso id में log in ID and Password से लोग इन करेंगे | लोग इन करने के बाद आपका एप्लीकेशन विंडो ओपन हो जायेगा जिसमे  बहुत सारे एप्लीकेशन होंगे उनमे से आपको State Recruitment Portal पर click करना है |

इसके बाद आपका स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल ओपन हो जायेगा वहा से आप One Time Registration पर click करके registration कर सकते है | रजिस्ट्रेशन के समय आपको आपसे सम्बंधित सभी जानकारिया भरनी है , जैसे, आधार नंबर, जन आधार नंबर, नाम , पता, योग्यता, लिंग, जन्म दिनांक , आदि |

One Time Registration करने के बाद यदि आपको रजिस्ट्रेशन में कोई संशोधन करना है तो उसकी प्रक्रिया नवीन पंजीकरण के समान ही निम्न प्रकार है |

  1. सबसे पहले आपको जिस तरीके से आपने otr profile बनाई थी, जैसा कि आपने आधार कार्ड जन आधार कार्ड या एसएसओ आईडी के माध्यम से अपने नाम और पिता का नाम, एवं जन्म तिथि के सहायता से रजिस्ट्रेशन किया था, तो आप अपने नाम, पिता का नाम, एवं डेट ऑफ बर्थ में संशोधन करवा सकते हैं,
  2. लेकिन उक्त में संशोधन के  लिए आपको Jan aadhar मैं ही संशोधन करवाना पड़ेगा जो जन आधार आपने पंजीकरण के समय उपयोग में लिया है | इसके लिए आप अपनी sso id se login कर जन आधार में अपडेट कर सकते है |
  3. पुन sso id पर Login करने के बाद आपको recruitment portal पर क्लिक करना होगा
  4. इसके बाद आपको One time registration 2022 पर क्लिक करना होगा
  5. इसके बाद आपके द्वारा जो डिटेल पहले भरी गई थी वह दिखाई देगी, Sync बटन पर आपको क्लिक करना होगा
  6. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर otp प्राप्त होगा, otp डालने के पश्चात verify के बटन पर क्लिक करने के बाद otp verification 2022 की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी
  7. इसके बाद आपके स्क्रीन पर Pop up screen खुलकर आएगा आपका नाम, आपके पिताजी का नाम, एवं DAte of birth की डिटेल खुल कर आएगी, Confirm करने के बाद आपको final submit वाले बटन पर क्लिक करना है
  8. final submit करने के बाद otr मैं दोबारा कोई संशोधन नहीं होगा,
  9. इस प्रकार आपको otr profile correction 2022 करना है,

One time Registraion की विभागीय जानकारी आप इस लिंक  पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते है 

Leave a Comment

error: