Emitra New Guideline 08.09.2022

यदि आप ई मित्र संचालक है तो ई -मित्र परियोजना  के नियम बदल गए है  01 अक्टूबर 2022 से लागू होंगे ये निम्न नियम :

  1.  ई-मित्र प्लस की पेनेल्टी हटा दी गयी है ।
  2. B केटेगरी के कियोस्क का कमीशन 76% से बढ़ा के 77% कर दिया गया है ।
  3. किसी माह में नॉन फक्शनल कियोस्क होने व लगातार 3 महीने तक  5 टोकन की जगह अब 10 टोकन प्रतिमाह नहीं होने पर कीओस्कक निलंबन किया जायेगा |
  4. नॉन फक्शनल कियोस्क पेनेल्टी 6 माह तक 500 रुपये फिर 1000 रुपये पेनेल्टी अगर कियोस्क धारक पेनेल्टी देके कियोस्क एक्टिव नहीं करता है तो निलंबन 1 वर्ष से बढ़ा के 2 वर्ष कर दिया गया है ।
  5. यदि कोई कियोस्क स्वीकृत स्थान के अलावा किसी अन्य स्थान पर संचालित होता पाया जाता है, तो 1000/- रुपये का जुर्माना लागू होगा। दूसरी चूक पर, कियोस्क 1 वर्ष के लिए निलंबित कर दिया जायेगा ।
  6. यदि एक कियोस्क को उद्देश्यपूर्ण रूप से नि: शुल्क सेवाओं के डमी लेनदेन करते हुए पाया जाता है, तो कियोस्क को 1 वर्ष के लिए निलंबित कर दिया जायेगा ।
  7. नए नियम के अनुसार एक व्यक्ति अब एक से  अधिक कीओस्क नहीं खोल सकता है |

Leave a Comment

error: