छात्राओं के लिए राजस्थान सरकार की लाभकारी योजनाये

क्रं सं योजना का नाम
पात्रता मिलने वाले लाभ
1 आपकी बेटी योजना BPL परिवार की वे छात्राएं जिनके माता-पिता की मृत्यु हो गयी हे कक्षा ०१ से ०८ तक -२१००/- कक्षा ०९ से 12 2500/-
2गार्गी पुरस्कार कक्षा १० में ७५ प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को कक्षा ११ एवं 12 में नियमित अध्धयनरत रहने पर प्रतिवर्ष ३०००/-
3इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार  इस योजनार्न्तगत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा-8, कक्षा-10 एवं कक्षा-12 की परीक्षा में निम्न वर्गो में (1) अनुसूचित जाति, (2) अनुसूचित जनजाति, (3)अन्य पिछड़ा वर्ग (4) अल्पसंख्यक (5) निःशक्त (6) सामान्य वर्ग (7) विशेष पिछड़ा वर्ग एंव (8) बी.पी.एल वर्गो में जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाये कक्षा-8 40000/-कक्षा-10 75000/- एवं कक्षा-12 100000/-
4बालिका प्रोत्साहन उच्च माध्यमिक कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाये 5000 /-
5मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिका जिसने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा में जिलें में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली, एक बीपीएल श्रेणी एंव एक अनाथ बालिका अर्थात प्रत्येक जिले से चार बालिकाएँ (न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक) इस योजना के लिए पात्र हैं।
कक्षा 11 एंव 12/व्यावसायिक शिक्षा/प्रशिक्षण हेतु रू. 1,15000/- तक की सीमा में तथा स्नातकोत्तर तक की शिक्षा/प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु रू. 2,25000/- रूपये तक की सीमा मे वित्तीय सहायता
6विद्यार्थी
सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना
राजकीय विद्यालयों में अध्धयनरत विद्यार्थी दुर्घटना होने पर अधिकतम ०१ लाख की आर्थिक सहायता
7निशुल्क साइकिल वितरण योजना
8कालीबाई भील स्कूटी योजना राजस्थान राज्य की वह सभी छात्राएं जो अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंध रखती हैं वह सभी इस योजना में शामिल हो सकती हैं। जिन्उहोंने उच्च माध्यमिक परीक्षा में ७५ प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हो लाभार्थी का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।सरकार की इस योजना के तहत छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी।
जो छात्रा आर्थिक रूप से कमजोर है उसको स्कूटी के स्थान पर ₹40000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
9शारीरिक अक्षमता युक्त बालिकाओं हेतु आर्थिक सबलता पुरस्कार इस योजनान्तर्गत राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत् बालिकाएँ जो कि शारीरिक रूप से दिव्यांग है 2000 रु. की आर्थिक सहायता प्रतिवर्ष दी जाती है ।
१० विदेश में स्नातक स्तर की शिक्षा सुविधा योजनाइस योजनान्तर्गत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-राजस्थान, अजमेर की कक्षा 10वीं की मैरिट में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं के अभिभावकों द्वारा नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर सहमति देने के उपरान्तविदेश में स्नातक शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जाता है। अध्ययन का सम्पूर्ण व्यय (प्रतिवर्ष अधिकतम 25 लाख अधिकतम 3 वर्ष तक) बालिका शिक्षा फाउण्डेशन द्वारा वहन किया जाता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!