ई मित्रा कैसे खोले

नया ई मित्रा कीओस्क खोलने के लिए संचालक को सबसे पहले निम्न दस्तावेज इकट्ठे करने जरुरी हे

  1. मूल निवास प्रमाण पत्र/ राशन कार्ड / पता पहचान के लिए दस्तावेज
  2. पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र
    • (पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए निकटतम ईमित्रा कीओस्क से संपर्क कर आवेदन करे )
  3. जन आधार कार्ड
    • यदि आपके द्वारा अभी तक जन आधार कार्ड नहीं बनवाया गया हे तो निकटतम ईमित्रा कीओस्क से संपर्क कर पंजीयन करावे अथवा संलग्न लिंक से स्वयं पंजीयन करे
  4. आधार कार्ड
  5. PAN कार्ड
  6. 50 रुपए के स्टाम्प पर अनुबंध (Annexure-5) जिसे नोटरी पब्लिक से सत्यापित कराना होगा
  7. दशवी की मार्कशीट/ आयु प्रमाण पत्र दस्तावेज (Minimum-18 years)
  8. शेक्षणिक योग्यता के दस्तावेज
  9. यदि स्वयं के पते से बाहर संचालन करना हो तो दुकान का किरायानामा
  10. पासपोर्ट साइज़ फोटो

उक्त दस्तावेज संकलित कर स्थानीय सेवा प्रदाता (LSP) से संपर्क करे या निकटतम ईमित्रा संचालक से स्थानीय सेवा प्रदाता की जानकारी प्राप्त कर सकते हें

ईमित्रा किसोक संचालक को स्थानीय सेवा प्रदाता से संपर्क कर न्यू ईमित्रा के लिए आवेदन करना होगा , आवेदन करने के बाद आवेदन सत्यापन हेतु सम्बंधित ब्लाक कार्यालय सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग में जाता हे वहा पर आवेदन की जाँच की जाती हे तदुपरांत आवेदन सत्यापित किया जाता हे . ब्लाक कार्यालय से सत्यापन पश्चात् सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग के जिला कार्यालय से सत्यापन किया जाता हे इसके बाद आपका ईमित्रा चालू हो जाता हे

Leave a Comment