मुख्यमंत्री राजश्री योजना – राजस्थान
इस योजना को राजस्थान सरकार ने शुरू किया था। इस योजना का मूल उद्देश्य बालिकाओं की मृत्यु दर को रोकना, उन्हें शिक्षित करना और उन्हें सशक्त बनाना है |
योजना के लाभ :
इस योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई (कक्षा 12वीं तक) और उसके बेहतर स्वास्थ्य के लिए राजस्थान सरकार 50 हजार रुपये बेटी के माता-पिता को देती है। इस राशि को निम्नलिखित किस्तों में दिया जाएगा :
- 2,500 रुपये बेटी के जन्म के वक्त
- 2,500 रुपये एक वर्ष का टीकाकरण होने पर
- 4 हजार रुपये पहली कक्षा में प्रवेश के वक्त
- 5 हजार रुपये छठी कक्षा में प्रवेश के समय
- 11 हजार रुपये कक्षा दसवीं में प्रवेश के समय
- 25 हजार रुपये कक्षा 12वीं पास करने पर
योग्यता :
- इस योजना की पहली दो किश्त का लाभ उन बालिकाओं को मिलेगा, जिनका जन्म सरकारी अस्पताल या फिर जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत निजी चिकित्सालय में हुआ हो। इन प्रथम क़िस्त का भुगतान चिकित्सालय जहा जन्म हुआ है वहां से किया जाता है एवं द्वितीय क़िस्त का भुगतान निवास के नजदीकी राजकीय स्वस्थ्य केंद्र से किया जाता है |
- इस योजना की पहली दोनों किश्तें उन माता-पिता को भी मिलेगी जिनकी तीसरी संतान लड़की है, लेकिन उन्हें योजना की आगे की किश्तों का लाभ नहीं मिलेगा।
- इस योजना के अंतर्गत बाकी किश्त का लाभ पाने के लिए अब जन आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। इनका भुगतान राजकीय विद्यालय में अध्यनरत रहने पर राजकीय विधालय द्वारा कराया जाता है| सरकार द्वारा मिलने वाला आर्थिक भुगतान सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किया जाता है
कैसे करें आवेदन :
- आवदेन करने के लिए आवेदक को सरकारी अस्पताल/जिला या तालुका स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क करना होगा।
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना की वेबसाइट (https://rajshaladarpan.nic.in/) से राजकीय विद्यालय द्वारा ओनलाइन आवेदन किया जाता है |