PAN card online कैसे बनाये

PAN कार्ड का  पूरा नाम Permanent account number है। पैन कार्ड का इस्तेमाल बैंको में खाता खोलने के लिए, टैक्स भरने के लिए, लोन लेने के लिए, ATM card बनवाने के लिए, जमीन खरीदने के लिए, कही पर निवेश करने के लिए इत्यादि जगहों पर मुख्य रूप से किया जाता है। पैन कार्ड के अंदर एक पैन नंबर और कार्ड धारक की निजी जानकारी होती है। जो की एक संवेदनशील जानकारी होती है। जिसे की आपको अपने अलावा किसी दूसरे को नही बतानी चाहिए।

पैन कार्ड नंबर में आपके द्वारा भरे गए सभी टैक्स, आपके बैंक के खाते की जानकारी, आपके द्वारा किए गए सब निवेश सभी उसी नंबर से पता किए जाते है। इसी सब वजह से पैन कार्ड अत्यंत आवश्यक हो जाता है। और आपके लिए इसे बनवाना उतना ही जरूरी हो जाता है। पैन कार्ड किसी भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक हो, जिसका किसी बैंक में एकाउंट हो, वो पैन कार्ड को बनवा सकता है। इसके अलावा पैन कार्ड किसी भी कंपनी, पार्टनरशिप फर्म भी पैन बनवा सकते है। 

Pan card Online Apply करने की प्रक्रिया

  • Pan card बनवाने के लिए आपको सबसे पहले NSDL  अथवा  UTIITSL की वेबसाइट पर जाना है।
  • यहां पर आपको न्यू पैन का बटन मिलेगा उसपर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको पैन कार्ड का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा यही आपको भरना है
  • इसके बाद आपको अपने फॉर्म में 49A में अपनी जानकारी भरें, जिसे भारतीय नागरिक, एनआरई/एनआरआई और ओसीआई (भारतीय मूल के नागरिक) में भरना है।
  • इसके बाद आपको फॉर्म को जमा कर देना है। 
  • फॉर्म जमा करने के बाद आपको डिमांड ड्राफ्ट से अपने फॉर्म का भुगतान कर देना है।
  • फॉर्म और ऑनलाइन आवेदन की फीस जमा करने के बाद आपको आखरी पेज पर एक 15 digit का नंबर मिलेगा। इसे आप लिखकर संभाल कर रख ले।
  • इसके बाद NSDL आपकी दी हुई जानकारी की जांच करेगा और अगर आपकी जानकारी सही पाई जाती है तो आपको 15 दिन के अंदर आपका पैन कार्ड आपके स्थाई पते पर डाक की सहायता से पहुंचा दिया जायेगा।
  • पैन कार्ड को ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
  • सबसे पहले आपको NSDL या UTIISL की वेबसाइट से पैन कार्ड फार्म को डाउनलोड करना है या UTIISL से ऑफलाइन पैन कार्ड आवेदन फार्म को लेना है।
  • इसके बाद उसमे मांगी हुई जानकारी को भर देना है। 
  • अब आप इस फॉर्म को NSDL office में इसे आवेदन भुगतान के साथ जमा कर दे।
  • फॉर्म के जमा करने के बाद आपको। 15 दिन में आपका पैन कार्ड मिल जायेगा।

आवश्यक दस्तावेज

Pan card बनवाने के लिए आपको कुछ जरूरी कागजात की जरूरत होती हैं। बिना इनके आप पैन कार्ड नहीं बनवा सकते हैं।

  • पहचान पत्र  – आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक आदि।
  • जन्म प्रणाम पत्र –  पास पोर्ट, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, तहसील में बनवाया गया जन्म प्रमाण पत्र आदि।
  • निवास प्रमाण पत्र – आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, स्थानीय तहसील में बनवाई गई निवास प्रमाण पत्र आदि|

Leave a Comment

error: Content is protected !!